ब्रजवासियों ने दी ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि
हेमा मालिनी, अनिल शर्मा सहित फिल्म जगत की हस्तियां रहीं मौजूद
मथुरा वृंदावन बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम से प्रसिद्ध दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए रविवार को वृंदावन में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छटीकरा रोड स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में ब्रजवासियों ने नम आंखों से महान अभिनेता को अंतिम नमन किया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र की पत्नी एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने ब्रजवासियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ बिताए अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वह न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि अत्यंत सरल और संवेदनशील इंसान भी थे। इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र का ब्रजभूमि से विशेष लगाव रहा है। ब्रजवासियों के अटूट प्रेम और स्नेह को देखते हुए यहां यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के निधन से फिल्म जगत ही नहीं, बल्कि समाज ने भी एक सच्चा व्यक्तित्व खो दिया है।सभा में ब्रज के संत समाज, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे वातावरण में शोक और श्रद्धा का भाव बना रहा।
