बच्चों की सुरक्षा सर्वाेपरि, स्कूली वाहनों की फिटनेस व सुरक्षा की होगी कड़ी निगरानी: आयुक्त
अलीगढ़। जिलों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन स्तर से जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आयुक्त अलीगढ़ मण्डल श्रीमती संगीता सिंह ने मण्डल के सभी जिलों में स्कूल बसों एवं वैन की फिटनेस, परमिट तथा सुरक्षा मानकों की नियमित और सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एक से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों पर चले विशेष अभियान की समीक्षा उपरांत आयुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं आरटीओ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्तर पर स्कूली वाहनों की फिटनेस, चालक की पृष्ठभूमि जांच, जीपीएस, अग्निशमन यंत्र, प्रथम उपचार किट जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाए।
आयुक्त ने कहा कि यह जिम्मेदारी सभी सम्बंधित विभागों की है, अतः आपसी समन्वय के साथ मासिक विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें अनिवार्य रूप से कराई जाएं। इसके साथ ही, समय-समय पर अभिभावकों से भी फीडबैक लेकर वाहनों की स्थितियों की निगरानी की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि कोई वाहन बिना फिटनेस अथवा न्यूनतम सुरक्षा मानकों के विपरीत संचालित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली (26वां संशोधन) 2019 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि स्कूली वाहन पूर्णतया सुरक्षित हों।
बच्चों की सुरक्षा सर्वाेपरि स्कूली वाहनों की फिटनेस व सुरक्षा की होगी कड़ी निगरानी आयुक्त
