फिट रहने के लिये एसएसपी ने कराई पीटी ड्रिल

फिट रहने के लिये एसएसपी ने कराई पीटी ड्रिल

अलीगढ़। एसएसपी द्वारा नवीन रिजर्व पुलिस लाईन छेरत में शुक्रवार परेड का निरीक्षण् कर पुलिस कर्मियों को बेहतर टर्नआउट एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया।अपीआरवी वाहनों व दंगा नियत्रंण उपकरणों का निरीक्षण कर उनके उचित रखरखाव व सदैव क्रियाशील दशा में रखने के निर्देश दिये। एसएसपी द्वारा नवीन रिजर्व पुलिस लाइन छेरत परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में उपस्थित समस्त सरकारी वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया तथा उसके इस्तेमाल/रखरखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। परेड में विभिन्न थानों, कार्यालयों, शाखाओं, पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी व रिक्रूट आरक्षी सम्मिलित हुए । निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए एक साथ पीटी/ड्रील कराई गई । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक किया गया । एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा परेड के उपरान्त आदेश कक्ष में सम्बन्धित पुलिस कर्मियों का अर्दली रूम लिया गया तथा समस्त गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विभिन्न पत्रावलियों, गार्द रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा पत्रावलियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान स0पु0अ0ध्क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मयंक पाठक, स0पु0अ0ध्प्रशिक्षु आईपीएस सम्यक चौधरी, क्षेत्राधिकारी अतरौली राजीव द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुभव त्रिपाठी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *