जाम व अतिक्रमण से मिले मुक्ति’अवैध नशे के कारोबार पर लगे पावंदी’प्रदीप गंगा
अलीगढ़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक उनके कार्यकाल पहुंचकर मुलाकात की तथा समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर महानगर अलीगढ़ की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने पुलिस अधीक्षक नगर से वार्ता करते हुए कहा कि महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है।,जिसमें (कुट्टू) जिंजर इन्जेक्शन आदि की विक्री छोटी परचून की दुकानों व रेहड़ी पटरी पर भी हो रही है, प्रातः 5 वजें से यह कारोबार शुरू होकर पूरे दिन खुलेआम देहलीगेट, खैर रोड , तुर्कमान गेट,सराय लवरिया, पला रोड सराय हकीम आदि में सबसे अधिक यह कार्य देखा जा सकता है। इस पर जनहित में अतिशीघ्र रोक लगाई जाने की अति आवश्यकता है। अलीगढ़ के विभिन्न चैराहों पर अधिकांश तौर पर जाम की स्थिति वनी रहती है चोराहे पर से नो एन्ट्री में यश एन्ट्री करना एवं ठेले रेहढ़ी, दुकानों के आगे फड़ व सब्जी की दुकानो से हुआ अतिकम्रण इसकी प्रमुख वजह है। सभी चौराहे कम-से-कम 100 मीटर तक अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल व प्रदेश मंत्री संजीव अग्रवाल ने कहा ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित किया जाए वगैर लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चलाने पर इन पर सख्ती से रोक लगाई जाये तथा इनके रूट भी तय किये जायें। व्यस्त बाजारों में जाने पर भी पाबन्दी लगाई जाये। युवा जिला चैयरमैन मुनेश पाल सिंह व युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय ने कहा कि व्यापार मंडल को आपसे पूर्ण आशा है कि आपके द्वारा जनहित में उक्त समस्याओं से अतिशीघ्र राहत प्रदान करा दी जायेगी।
युवा महानगर अध्यक्ष कमल वावा ने वढती हुई वारदातों पर रोक लगाने एवं रात्रि में पुलिस गस्त वढाने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है हर जायज़ मांग पर कार्य करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों की दिशा निर्देश दिए जाएंगे। राकेश वार्ष्णेय जिलाध्यक्ष उधोग मंच ने कहा कि व्यापारी अर्पित वार्ष्णेय नगला मसानी ने जाकिर अव्वासी भुजपुरा की फर्मों को अठारह लाख का माल उधार दिया था जिसकी जीएसटी भी जमा हो चुकी है लेकिन जाकिर अव्वासी सरासर बेईमानी पर उतारू होकर फ्रोडी हो रहा है जिसकी कम्पलेन्ट थाना कोतवाली में कर चुके हैं लेकिन एफ आई आर दर्ज नही हो रही है अतः अनुरोध है कि सत्यता के आधार पर अधिनस्थ अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में संजीव अग्रवाल,युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वार्ष्णेय, मुनेश पाल सिंह,युवा महानगर अध्यक्ष कमल वावा, राकेश वार्ष्णेय, कुलदीप सिंह टीटू, राकेश खंडेलवाल, मुकेश किंग इंडिया,असलम भाई,नवीन माम,सचिन सागर, राहुल मित्तल , नवीन मामा, मोहित आदि व्यापारी थे।
जाम व अतिक्रमण से मिले मुक्ति’अवैध नशे के कारोबार पर लगे पावंदी प्रदीप गंगा
