गोवर्धन में 28 दिसंबर को सवर्ण समाज की महापंचायत, एससी-एसटी एक्ट व ईडब्ल्यूएस पर होगी हुंकार
मथुरा। गोवर्धन में 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली सवर्ण समाज की महापंचायत को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को मंडी चौराहा स्थित कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महापंचायत की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में विभिन्न सवर्ण संगठनों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध, ईडब्ल्यूएस आरक्षण की पूर्ण मांग और सवर्ण समाज की एकता को मजबूत करने पर सहमति जताई।
बैठक में फर्जी एससी-एसटी एक्ट मामलों के दुरुपयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा कि समाज पर लगाए जा रहे फर्जी मामलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए यह महापंचायत आयोजित की जा रही है।
श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कन्हैया ठाकुर ने एससी-एसटी एक्ट की तुलना रॉलेट एक्ट से करते हुए इसे काला कानून बताया। उन्होंने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को पूर्ण रूप से लागू करने और लोकसभा, विधानसभा व निकाय चुनावों में इसका लाभ देने की मांग की। मंडल प्रभारी विजयपाल सिंह ने सभी सवर्ण संगठनों से महापंचायत को सफल बनाने की अपील की।
ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस से जुड़ी समस्याएं अधिक सामने आ रही हैं, इसी कारण महापंचायत के लिए गोवर्धन को चुना गया है। महामंत्री सियाराम प्रधान ने बताया कि महापंचायत का मुख्य स्लोगन— “ठाकुर, बामन, लाला, बनिया, ये सब मिलकर बदलो अपनी दुनिया”— रखा गया है।
बैठक में गोविंदा राघव, डॉ. नवल सिंह, श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष सीताराम जसावत, विनय कुमार शुक्ला, श्याम राजावत, बंटी अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, राजकुमार सिसौदिया सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
