सीएचसी पर डाक्टर को दबंगों ने पीटा
अलीगढ़। थाना लोधा क्षेत्र में सीएचसी पर तैनात डॉक्टर के आवास पर आकर दबंगो ने की गाली गलौज कर मारपीट करते हुये जान मारने की धमकी देते भागते समय आरोपी सीसीटीवी में कैद हुये हैं। पीड़ित डाक्टर ने आरोपियों के खिलाफ थना प्रभारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी देते हुए डॉक्टर भुवनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 2 नबम्बर सुबह करीब 11ः30 बजे वह अपने घर पर थे तभी अचानक वहा प्रीति सविता व रोहित पांडये जिनसे पूर्व से मुकदमेबाजी को लेकर रंजिश चल रहे आते है और उनके साथ गाली गलौज करते है जिसका विरोध करने पर उक्त दोनों लोगो ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहा से भाग गया उनका कहना है कि यह पूरी घटना उनके पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी घटना कि शिकायत उसी दिन थाना लोधा पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि पुलिस उल्टा डॉक्टर पर फैसले का दबाव बनाने लगी क्यूंकि आरोपी राजनितिक दबाव पुलिस पर डाल रहे है जिसके चलते पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर पा रही है इसी के चलते आज एसएसपी से मिलकर उन्होंने दोनों लोगो के खिलाफ शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है वही एसएसपी नीरज जादौन ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाना लोधा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।
सीएचसी पर डाक्टर को दबंगों ने पीटा
