करोड़ो रूपये की बना दी नाली विकास के नाम पर हुआ धोखा सड़क नीची और नाली ऊंची यह कैसा विकास
मथुरा गोवर्धन मार्ग से जुडा हुआ खामनी गोविन्द पुर मार्ग पर नाली 3 फ़ीट ऊँची रोड तीन फ़ीट नीचे है ये है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का विकास
खामनी गोविंद पुर मार्ग से जुड़ा है लगभग 6 गाँव का रास्ता है
गंदगी और पानी के बीच में से होकर गुजर रहे स्कूली बच्चे छात्र छात्राओं को स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी
मथुरा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बनाई ऐसी नाली बनाई गई है कि रोड़ से तीन फीट ऊंची है नाली का पानी भी रोड पर भरा हुआ नजर आ रहा है पानी निकासी के लिये कोई व्यवस्था नही की गई है आपको पता तो चलेगी मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित खमनी गोविंदपुर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक नाली का निर्माण किया गया जो की सड़क से 3 फीट ऊंचा है और सड़क 3 फीट नीचे है नाली का पानी सड़क पर भरा हुआ है जिससे आने-जाने वाले रागिरो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्कूली छात्राओं द्वारा पानी में आते-जाते देखा जा सकता है छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह बीजेपी का विकास मॉडल है जो की अधिकतर गांवों में देखने को मिल रहा है इस गांव से लगभग 6 गांव का रास्ता जाता है हजारों की तादाद में आए दिन लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन गंदगी और पानी जल भराव की समस्या को देखते हुए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने इस तरह से विकास किया है कि लोगों को सुविधा की जगह दुविधा में डाल दिया है राजेश पायलट विद्यालय खामनी के प्रबंधक क्षेत्रपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई द्वारा यह घटिया विकास किया गया है जो रोड से 3 फीट ऊंची नाली बनती है जिसका पानी रोड पर नजर आ रहा है और भारी जल भराव है गंदगी रोड पर नजर आ रही है जिससे बच्चों को आने-जाने तथा राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग के के अधिकारियों को दी गई है लेकिन कोई भी आश्वासन व इस दुविधा से निपटने के लिए कोई भी मौके पर किसी विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा है देखना यह है कि इसमें अधिकारी किया संज्ञान लेते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं करोड़ों रुपए की नली तो बना दी लेकिन गांव वालों को संकट में डाल दिया विकास के नाम पर धोखा किया गया इसकी भी जांच होनी चाहिए और गांव वालों को न्याय मिलना चाहिए

