जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रथम आपरेशन प्रसव हुआ

जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रथम आपरेशन प्रसव हुआ, चिकित्सक टीम का उत्साह वर्धन कर भर्ती बच्चों को फल वितरित किया

(जिला शामली राकेश गुप्ता)
शामली। जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से  शहजादी पत्नी जाहिद निवासी कैराना का जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली में प्रथम आपरेशन प्रसव हुआ, यह प्रसव डॉक्टर मनरा मलिक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर तिलक निश्चेतक, डॉक्टर नरेश सैनी सजर्न एवं डॉक्टर अशोक कुमार बाल रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा कराया गया। इसमें ऑपरेशन टीम नर्सिंग अधिकारी  प्रीति एवं  मोनिका तथा  सहायक अंकित का सहयोग रहा। महिला एवं शिशु दोनो स्वस्थ है। इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर मण्डल सहारनपुर डॉक्टर कुमुद रानी एवं उनकी टीम प्रसव के समय उत्साह वर्धन के लिये मोजूद रही साथ ही महोदया आकस्मिक विभाग, अग्नि समन संयत्रों, फायर सेफ्टी, अन्य विभागों का निरीक्षण किया एवं टीम द्वारा किये जा रहे मरीजो के उपचार एवं व्यवहार पर संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी महोदय शामली द्वारा मुख्य विकास अधिकारी शामली  विनय कुमार तिवारी को निरीक्षण एवं उत्साह वधर्न हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली में भेजा गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उक्त जच्चा बच्चा से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली एंव टीम की सराहना की। इसके बाद उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों को फल वितरित किये साथ ही रक्त केन्द्र का भी निरीक्षण किया और लाइसेंस के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रंशसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर किशोर कुमार आहूजा, चीफ फामार्सिस्ट ताहिर बैग,  बाबर खान, शिवम काउंसलर इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *