महिला अधिकारों को सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिबद्ध है आयोग- डॉ बबीता सिंह चौहान अध्यक्षा उ प्र राज्य महिला आयोग लखनऊ

महिला अधिकारों को सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिबद्ध है आयोग- डॉ बबीता सिंह चौहान, अध्यक्षा उ प्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ

मथुरा डॉ बबीता सिंह चौहान, अध्यक्षा उ प्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन लो नि वि के सभाकक्ष जनपद-मथुरा में सम्पन्न की गयी। महिला जनसुनवाई के दौरान लगभग संख्या-13 पीड़ित महिलाओं ने उपस्थित होकर अपनी समस्यायें मा अध्यक्षा के समक्ष रखी, जिसमें मुख्यतः घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद एवं आपसी मतभेद आदि के शिकायतें सम्मलित हैं। अध्यक्षा द्वारा उपरोक्त सभी शिकायतों में तत्काल कार्यवाही करने एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक-से-अधिक महिलओं को दिये जाने के भी दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि-जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक श्रमामुक्त, महिला थाना, वन स्टाप सेन्टर यूनिट प्रथम /द्वितीय तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, मथुरा आदि उपस्थित रहे। डॉ बबीता सिंह चौहान, अध्यक्षा उ प्र राज्य महिला आयोग ने कहा कि आज की जनसुनवाई में लगभग 13 शिकायतें प्राप्त हुई जोकि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद एवं आपसी मतभेद आदि से सम्बन्धित हैं। जनसुनवाई के दौरान महिला अधिवक्ताओं द्वारा प्रसिद्ध कथावाचक अनिरूद्धाचार्य के द्वारा महिलाओं के विरूद्ध दिये गये आपत्तिजनक बयान पर कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र दिया गया है जिसको गम्भीरता से लेते हुये अध्यक्षा द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु पुलिस के सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही ऐसे कथावाचकों के विरूद्ध बुद्धि-शुद्धि हवन करने की बात कही। कुछ पारिवारिक विवाद के शिकायतों में अध्यक्षा द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य शिकायतों में कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
अध्यक्षा ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाऐं जैसे 112, 181 महिला हेल्प लाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, वन स्टॉप सेन्टर आदि संचालित की जा रही है। साथ ही प्रदेश सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत महिलाओं तक पहुँचाने की बात कही। उ प्र राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, मथुरा ने कहा अध्यक्षा के निर्देशानुसार आज की जन सुनवाई में आयी शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के समन्वय से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा। इसके बाद अध्यक्षा तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *