टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 एग्जाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
(शामली राकेश गुप्ता) शामली टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन शामली के j j फॉर्म पर अजीत किया गया जहाँ चीफ गेस्ट एक्स आर्मी पर्सन कर्नल अरुण दत्ता व एक्स आर्मी पर्सन देवेंद्र मोहन रहे जहाँ कर्नल अरुण दत्ता ने कहा की डॉक्टर या इंजीनियर बनना ही करियर का अंत नहीं है । इससे आगे भी ज़िंदगी है । उन्होंने कहा की विफलता से घबराना सही बात नहीं है । ज़िंदगी में कभी निराश नहीं होना चाहिए । उन्होंने अपनी ज़िंदगी का उदाहरण देते हुए कहा की विफलताओं से नहीं घबरायें आज वहाँ सम्मानित पोस्ट पे है उन्होंने कहा की आज सफल व्यक्ति के साथ उसमे संवेदना होना जरूरी है । आज माँ बाप बचो को आईआईटी या एम्स कॉलेज(हॉस्पिटल) से पढ़कर इंजीनियर या डॉक्टर बना देते है । वहाँ अमेरिका में सेटल हो जाता है लेकिन उसके बाद उसके पास अपने माता पिता के संस्कार में भाग लेने का समय नहीं होता है । शिक्षण संस्थान बचो को पैसा कमाने की मशीन नहीं बनाये बल्कि एक संवेदनशील इंसान बनाये । जे जे गर्म शामली में आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे । कार्यक्रम का आयोजन जेनेसिस ग्रुप ऑफ़ स्कूल तथा जेनेसिस क्लासेज ने किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्स आर्मी पर्सन देवेंद्र मोहन सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने कहा की आज बचो को रोल ऑफ़ मॉडल अपने माता पिता को मानना चाहिये कार्यक्रम में जेनेसिस द्वारा पिछले दिनों आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम में सफल विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया । इस अफ़सर पर jee तथा neet में रैंक प्राप्त करने वाले बचों को व उनके माता पिता को पुरस्कृत किया । व सभी स्कूल्स के आए हुए सम्मानित अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी पुरस्कृत किया । इस अफसर पर बचो तथा अभिभावकों ने अपने अनुभव सांझा किए । इस अफसर पर जेनेसिस के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह एहलावत ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.