नगर आयुक्त ने कहा कि दोस्त बिना आपके सहयोग के शहर की सफाई शून्य है
अलीगढ़। शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड 15 गूलर रोड का किया निरीक्षण किया और खामियों को देखकर मुस्कुराए। नगर आयुक्त ने सफ़ाई मित्रों को खड़ा कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। नगर आयुक्त के एक्शन पर वर्षों बाद गूलर रोड से ख़ैर रोड को जाने वाले नाले की सफाई हो गई। नगर आयुक्त ने गली नं01 में पहुँचकर नाला गैंग की हौसला अफजाई की। उन्होने अनुपस्थित मिले सुखमा कर्मचारियों को सुधार के लिए एक और नोटिस मिलेग लेकिन वेतन नहीं कटेगा। नगर आयुक्त ने कहा सफ़ाई दोस्तों की हर संभव मदद के लिए मैं हर वक्त हाज़िर हूॅ। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा का वार्ड 15 स्थित गूलर रोड क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक नया रूप सामने आया। आमतौर पर सख्त तेवरों में नज़र आने वाले नगर आयुक्त ने इस बार सफाई कर्मियों के ‘हमदर्द’ और ‘साथी’ बनकर सामने आए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था की खामियों को तो नोट किया ही साथ ही सफाई मित्रों को एकजुट कर उन्हें प्रेरणा भी दी। इस भावुक अपील से प्रेरित होकर सभी 28 सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने और दायित्वों का निर्वहन करने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जब गली नंबर 1 से होकर नगला मसानी खैर रोड जाने वाले तंग नाले पर पहुँचे तो स्थानीय नागरिकों की पुरानी शिकायत याद आई। उन्होंने नाले की गहराई से सफाई (तली झाड़) के तत्काल निर्देश दिए थे, जिसकी शुरुआत शनिवार से युद्ध स्तर पर कर दी गई। नगर निगम की ‘नाला गैंग’ द्वारा चल रहे इस कार्य की प्रगति को देखने नगर आयुक्त स्वयं मौके पर पहुँचे और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान सुखमा कंपनी के कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। नगर आयुक्त ने इस पर सख्त नाराजगी तो जताई, लेकिन साथ ही सुधार के लिए एक और मौका देने की मंशा जताई। उन्होंने कहा कि कटौती या सज़ा से बेहतर है कि सुधार का अवसर दिया जाए। यदि दोबारा लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई तय है। इस निरीक्षण दौरे में नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता निरीक्षक रामजीलाल, स्टेनो शदेश दीपक, मीडिया सहायक अहसन रब एवं अर्बन कंपनी के हेड एहसान सैफी उपस्थित रहे।
