पल्स पोलियो चक्र के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली का आयोजन
(शामली राकेश गुप्ता)
शामली मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शामली डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 07-12-2024 को दिनाक 08 दिसम्बर 2024 से जनपद शामली में प्रारम्भ पल्स पोलिया चक्र के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डा० अथर जमील अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विनोद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० करन चौधरी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जनपद शामली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामली से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य – मुख्य मार्ग से होती हुई सामु०स्वा० केन्द्र शामली पर ही आकर सम्पन्न हुई। रैली में लगभग 50 एन०सी०सी० के बच्चे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामली के ए०एन०एम० एवं आशाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डा० करन चौधरी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने आगामी पल्स पोलियो के चक्र के बारे जानकारी प्रदान करते हुये अवगत कराया गया कि उक्त चरण दिनांक 08 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13 दिसम्बर 2024 तक चलाया जायेगा, जिसमें दिनांक 08 दिसम्बर (दिन रविवार) को जनपद में 684 बुथ पर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चां को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। दिनांक 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2024 (दिन सोमवार से शुक्रवार तक) 511 टीम द्वारा घर-घर जाकर एवं 37 ट्राजिट टीम बस अडडो एवं रेलवे स्टेशन पर तथा 26 मोबाईल टीम द्वारा भटटो एवं धुमन्तु परिवारों को तथा शेष बच्चों को दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को बी-टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।पोलियो की रैली में स्वास्थ्य विभाग से डा० दीपक चौधरी चिकित्सा अधीक्षक, एस० एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ० दीपक शर्मा कम्प्यूटर आर०आई० सहायक, आशुतोष श्रीवास्तव डी०पी०एम०, परवेज तालिब जिला कोल्ड चैन मैनेजर, अंकित कोल्ड चैन हैण्डलर्स, अशोक कुमार एवं शबी आजम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.