आयकर अधिनियम के तहत स्त्रोत पर कटौती के संबंध में जानकारी

मथुरा आयकर अधिनियम के तहत स्त्रोत पर कटौती के संबंध में जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य 

मथुरा आयकर विभाग (टीडीएस), कानपुर/आगरा द्वारा एक कार्यशाला (वाहृय संपर्क कार्यक्रम) का आयोजन, कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में किया गया। इस कार्यशाला (आउट रीच प्रोग्राम) में जिलाधिकारी मथुरा के अधीनस्थ समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों ने भाग लिया। उपर्युक्त आउट रीच कार्यक्रम संजय कुमार यादव आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर के निर्देशन में शुभी मिश्रा (IRS) संयुक्त आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर तथा राजीव प्रसाद (IRS) उप आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर की उपस्थिति में हुआ।
आयकर अधिकारी (टीडीएस) आगरा बाला प्रसाद ने आयकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए टीडीएस व टीसीएस के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया। स्त्रोत पर आयकर की कटौती तथा स्त्रोत पर कर संग्रह के प्रावधानों का विशेष रुप से उल्लेख किया गया। इस कार्यशाला के दौरान उप आयकर आयुक्त राजीव प्रसाद, आयकर अधिकारी अमित कुमार वर्मा एवं आयकर अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने भी नियमों की जानकारी दी एवं टैक्स को समय से सरकारी कोष में जमा कराने का अनुरोध किया गया एवं आयकर विवरणी (त्रैमासिक) को भी समय से दाखिल किये जाने पर बल दिया।
अधिकारियों ने टीडीएस व टीसीएस की जानकारी देते हुए कर संग्रह में पूर्ण सहयोग प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील की। इस मौके पर पंकज कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) मथुरा ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आयकर के नियमों तथा टीडीएस व टीसीएस के प्रावधानों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की। इस कार्यशाला में वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल, जिला पंचायतराज अधिकारी, सहायक महानिबंधक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत, आहरण वितरण अधिकारी पुलिस विभाग सुमन कनौजिया, सीएमएस, मथुरा, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार दिवाकर ने किया। आयकर विभाग के निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता एवं रानारायन मीना ने इस आउट रीच कार्यक्रम को सुचारु रुप से आयोजित कराने में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *