राजकीय महिला पालीटेक्निक शामली में दिनाक 06.12.2024 से 07.12.2024 तक दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।
(शामली राकेश गुप्ता)
शामली राजकीय महिला पालीटेक्निक शामली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन में छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शनिवार को राजकीय महिला, पालीटेक्निक शामली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार राठी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को स्वस्थ जीवन जीने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद का महत्व समझाया गया। संस्था स्तर पर राधिका ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, रनरअप का खिताब ज्योति के नाम रहा सोलोडांस में खुशी-प्रथम, दीक्षा द्वितीय, खुशी रघुवंशी तृतीय तथा एकल गायन में प्रगति-प्रथम, तुलसी- द्वितीय एवं अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर क्रीडा अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्रीडा प्रभारी तेजपाल सिंह द्वारा समस्त स्टाफ को खेलकूद कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम का संचालन अदिति सिंह एवं विपुल सूर्यवंशी द्वारा किया गया। इस मौके पर रश्मि, वाणी गुप्ता, सचिन कुमार, सचिन विकल, स्वाति चौहान, डॉ. मोनिका, मोनिका सिंह, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, मनीष थापा, रिंकी महेश कुमार, सुशील कुमार, रीता आदि मौजूद रहें।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.