सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्माचारियों का विदाई समारोह के साथ सम्मान करेगा शिक्षणेत्तर महासंघ
(औरैया अनिल अवस्थी)
औरैया।शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ जनपद औरैया गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेवा निवृत्त शिक्षणेत्तर कमर्चारियो का विदाई सम्मान समारोह दिनांक 15 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, औरेया के तत्वाधान में ग्राम अलीपुर पोस्ट हैदरपुर में वर्ष 2024 में हुए सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विदाई सम्मान समारोह किया जाएगा । उक्त जानकारी मंडल मंत्री उमेश कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी कानपुर मंडल कानपुर होंगे, मुख्य वक्ता डॉ नरेंद्र त्रिपाठी, प्रबन्धक – सरस्वती विद्या मंदिर दिबियापुर औरेया व अध्यक्षयता विजय कुमार द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महा संघ उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि में राजू राणा उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर होंगे, स्वागत कर्ता उत्तम कुमार शुक्ला प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राधा रमण तिवारी प्रदेश सचिव मण्डल उपाध्यक्ष मनीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पक शुक्ला, जिला सचिव सुनील कुमार राठौर सहित तमाम पदाधिकारी होंगे।