मुडिया मेला के दौरान ’मिलावट पर मौन’ खाद्य विभाग
-करोडी मेला में खप जाता है लाखों क्विंटल दूध, मावा
-खाद्य विभाग फस्ट जूस, शीतल पेय पदार्थ की टोह लेकर संतुष्ट
मथुरा। उत्तर भारत के विशालतम आयोजनों में से एक मुडिया मेला शुरू हो गया। सात कोस गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की अटूट श्रंखल बनने लगी हैं। मुडिया मेला की भीड़ का दबाव आसपास के क्षेत्रों में भी साफ देखा जा सकता है। पांच दिवसीय इस आयोजन में भीड़ का दबाव और मौसम का मिजाज खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने की चुनौती को और कडा बना देता है। बरसात का मौसम, बेतहासा भीड और बिना अतिरिक्ति श्रोंतों के लाखों टन दूध मेवा आपूर्ति सब कुछ ठीक नहीं होने की चुगली कर रही है। खाद्य विभाग की ओर से मुडिया मेला के आयोजन से पहले चलाया जाने वाला विशेष अभियान भी इस बार नहीं चलाया गया। नहीं बड़े सप्लायरों और आपूर्तिकर्ताओं की टोह ली गई। दूसरी ओर खाद्य विभाग इस दौरान फास्ट जूस, शीतल पेय पदार्थों पर इक्का दुक्का कार्यवाही कर अपने कर्तव्य के पालन का अहसास जरूर करा रहा है जबकि यह न सिर्फ नाकाफी है बल्कि समयानुकूल भी नहीं है। मुड़िया मेला को लेकर खाद्य विभाग टीम अपनी सक्रियता दिखाते हुए टीम द्वारा गुरुवार को राधाकुंड परिक्रमा मार्ग मे स्थित श्री गिरिराज जी ट्रेडस पर पहुंचे। जहां एक्सपारी शीतल पेय पदार्थ और फस्ट जूस के प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर कार्यवाही की। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम द्वारा एक्सपारी शीतल पेय पदार्थ और फस्ट जूस को नष्ट कराया। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी एक्सपारी माल नहीं खरीदे। वहीं बताया कि मेला क्षेत्र मे आठ टीम लगी हुई है जो कि मेला क्षेत्र मे जगह जगह पर जाकर चेकिंग कर रही है ।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.