बरसाती सीजन में हुई सिंचाई विभाग की बैठक
-जनप्रतिनिधियों ने कार्यों पर जताई नाराजगी
-जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश तथा गन्ना विकास एवं चीनी मिले मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव ने सिंचाई विभाग के कार्यों से असंतोष जताया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि सभी नहर तथा सिंचाई कुलावों को साफ कराया जाए। पूर्व तथा वर्तमान के फोटो आख्या के साथ रिपोर्ट सलंग्न कर प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि शिकायत की पुनरावृत्ति न हो और गुणवत्ता के साथ कार्य करें। नहरों की सफाई व तटबंधों को दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के सभी कार्यपालक अभियंताओं को नहरों की साफ सफाई करने का निर्देश दिए गए एवं साथ ही तटबंधों को दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गवर्निंग बोर्ड की बैठक (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन) की समीक्षा की। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि बीज का वितरण ससमय करा लिया गया है। उप कृषि निदेशक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि प्रगतिशील किसानों को बाहर के प्रदेशों में विभिन्न फसलों हेतु भ्रमण कराया जाएगा। कुछ किसानों ने महाराष्ट्र, हरियाणा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में खेती से संबंधित भ्रमण कराने हेतु जिलाधिकारी से आग्रह किया। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां अच्छी फसल की खेती हो उन प्रदेश में किसानों को भ्रमण कराया जाए तथा (खेती संबंधी रिसर्च केंद्रों) से अच्छी तकनीक सीख कर आएं।