शर्मनाक! वाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया
अस्पताल में सास की मौत, शव लेकर बैंक पहुंचा दामाद; जिंदा बता निकलवाने लगा खाते के 49 हजार रुपए
हरदोई जिले में एक दामाद सास के मरने के बाद उसके शव को अस्पताल से घर न ले जाकर सीधे बैंक पहुंचा. बैंक में वह सास को बीमार बताकर विड्रॉल फॉर्म से पैसा निकालने लगा, लेकिन बैंक मैनेजर ने जब सास को चेक किया तो उसकी पल्स ही नहीं चल रही थी. इस पर दामाद की कारनामे की पोल खुल गई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक निजी अस्पताल में भर्ती वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वृद्ध महिला का दामाद उसके शव को घर न ले जाकर कार से सीधे बैंक में वृद्धा महिला का जमा पैसा निकालने पहुंच गया. दामाद ने विड्रॉल फॉर्म लगाने के बाद में बैंक मैनेजर से सास के बीमार होने की सूचना दी. बैंक मैनेजर वेरिफिकेशन के लिए जब महिला के पास पहुंचा तो शरीर में कोई हलचल ही नहीं थी. इस पर बैंक मैनेजर ने पैसा विड्रॉल करने से इनकार कर दिया. इंसानियत और रिश्तों को तार-तार कर देने का यह मामला टडियावां थाना क्षेत्र का है. मामले की जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए दामाद के द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने के बाद वह वृद्ध महिला को देखने के लिए कार तक पहुंचे थे. शरीर में कोई हरकत न देखकर उन्होंने महिला की पल्स को भी चेक किया. शरीर में जान नहीं थी. इसके बाद में उन्होंने भुगतान को रोक दिया. निजी अस्पताल में चल रहा था महिला का इलाज
भुगतान रुकने के बाद में मृतक बुजुर्ग महिला के दामाद समेत पारिवारिक जनों ने बैंक में शव रख कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. ASP मार्तंड सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों और बैंक कर्मियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टडियावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर साखिन निवासी 60 वर्षीय राम श्री की काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी. उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. यहां हालात में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में राम श्री की मौत हो गई. बैंक खाते में 49 हजार रुपए जमा थे ASP मार्तंड सिंह ने बताया कि राम श्री का बैंक खाता पीएनबी बैंक की एक शाखा में था, जिसमें 49,000 जमा थे. पैसा निकालने के मकसद से राम श्री के दामाद ने उसे शव को कार में ऐसा बैठाया, जैसे वह जिंदा हो. फिर रुपया निकालने की योजना बनाकर बैंक पहुंच गया. हालांकि बैंक मैनेजर की सक्रियता के कारण योजना सफल नहीं हुई. हंगामा होने के बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.