ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया प्रारंभ
(शामली अनिल अवस्थी)
औरैया। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त भूमिधर कृषकों की एग्रीस्टैंक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्वर) के अंर्तगत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए एक जन- अभियान के रूप में व्यापक रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर 50 राजस्व ग्रामों में जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा कैम्प लगाकर (कैंप मोड में राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषि विभाग के टीएसी, एटीएम/ बीटीएम और सहायक मोड में सम्बधित ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक) फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रारम्भ किया गया। . उक्त के साथ अवगत कराना है, कि दिनांक-09 दिसम्बर 2024 को जनपद औरैया के 49 राजस्व ग्राम जगन्नाथपुर, चिटकापुर, जदुवंशपुर, सिमार, ज्ञानपुर प्रताप सिंह, हाफिजपुर, जानिशनगर, ऊंचा, हाजीपुर, नरायनपुर, कुल्हूपुर, मनेपुर फफूंद, लखनपुर, गदनपुर, बहादुरपुर इगुठिया, टिकौली, गौरीगंगाप्रसाद, ताल्हेपुर, मिलक हुसैनपुर कला, दौलतपुर, जैतापुर, मधूपुर ककराही, मई, मिलकबधुआ, दसरौरा, भूठा, सुर्खीपुर, दिवरिया, नगला अधियारी, अछल्दाशहरी, इटैली, सोहनी, जलालपुर फफूंद, असैनी, लखुनों, बंशी, ववुराहा, हमीरपुर रुरु, वल्लपुर राजपुर, कालावोझ, मदरेजॉख, जौहर, पुर्वा डलाहार, कीरतपुर, शहबाजपुर बिधूना, थुलपियाउर्फे धुपकरी, पुर्वा समई, मदरकापुर में धसंयुक्त टीम द्वारा कैम्प लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, कि माह दिसम्बर 2024 के बाद से पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है। अतः कृषक भाई फार्मर रजिस्ट्री के लिए कैम्प में अपने आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, एवं खतौनी की प्रति अवश्य लेकर आये। यदि किसी कृषक के आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नही होगा तो ऐसे कृषक अपने आधार से मोबाइल नम्बर लिंक करा लें. तो फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में आसानी होगी। कृषक फार्मर रजिस्ट्री हेतु सेल्फ मोड में योजना के लिए बनाये गये वेब पोर्टल एवं निरूपित किये गये मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री उत्तर प्रदेश के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसुविधा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर भी करा सकते हैं।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.