जिला पलवल के गांव चिरावटा में सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी कंपनी के द्वारा गांव चिरावटा में स्थित बघेल चौपाल पर नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर महावीर इंटरनेशनल संस्था दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा नेत्र व स्वास्थ्य की जांच की गई जांच शिविर में कुल 480 रोगियों की जांच हुई जिसमें 204 नेत्र के रोगी और 204 अन्य स्वास्थ्य संबंधी रोगियों की जांच की गई जिसमें शुगर के 19 मरीज पाए गए 41 रक्तचाप के पाए गए और 12 रोगियों की ई,सी ,जी ,की जांच की गई स्वास्थ्य में आए सभी प्रकार के रोगियों को रोग के अनुसार मुफ्त में दवाइयां दी गई और नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए और नेत्र रोगियों में से 10 रोगी मोतियाबिंद के निकले जिनका ऑपरेशन भी कंपनी की तरफ से निशुल्क कराया जाएगा इस मौके पर सीएमआरग्रीन कंपनी क मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया हमारी कंपनी केद्वारा कई प्रकार के कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचा जाता है इस मौके पर संजयसिंह ने महावीर इंटरनेशनल संस्था दिल्ली के डॉक्टरों का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया मौके पर उनके साथ विशेष रूप से सहायक प्रबंधक नरेश कुमार व प्रबंधक अरुणेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे