विद्युत टीमों ने मार्निग रेड में पकडी बिजली चोरी
मथुरा। विद्युत विभाग की टीमों ने मॉर्निंग रेड में कई स्थानों पर बिजली चोरी पकडी। शहरी क्षेत्र के सदर बाजार एवं बाटी क्षेत्र में बिजली विभाग ने अभियान चलाते हुए 14 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इन लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। मंगलवार को तड़के बिजली विभाग ने सदर बाजार क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए छह जगह बिजली चोरी के मामले पकड़े। जेई पोपेन्दर को सूचना मिली कि सदर बाजार के कुछ स्थानों पर लोग सुबह अतिरिक्त केबल डालकर चोरी करते हैं। इस पर एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता एवं एसडीओ कैंट अजय कुमार को अवगत कराया। चेकिंग के निर्देश दिए। क्षेत्रीय इंजीनियर के अनुसार छह जगह बिजली चोरी पकड़ी है। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। वहीं शहरी मंडल के अधीन उपकेन्द्र छटीकरा के वाटी फीडर पर बिजली विभाग ने एसडीओ संदीप वर्मा के निर्देशन में अभियान चलाया। क्षेत्रीय इंजीनियर ने टीम सहित यहां चेकिंग करते हुए आठ स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। कुछ घरों के अंदर दिख रहीं केबलों को बाहर कराया। बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत के अनुसार राजस्व वसूली बढ़ाने एवं बिजली चोरी रोकने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।