डीपीआरओ इलेवन ने रेड कैप्स को हराया
मथुरा। अचीवर्स क्रिकेट ग्राउंड पर अचीवर्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि किरन चौधरी डीपीआरओ द्वारा किया गया। पहला मैच रेड कैप्स बनाम डीपीआरओ इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें डीपीआरओ इलेवन के कप्तान प्रवीन यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया रेड कैप्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 161 रन का लक्ष्य रखा रेड कैप्स की तरफ से अमन ने 56 और संदीप ने 53 रन बनाए डीपीआरओ इलेवन की तरफ से प्रवीन यादव ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए फ़करू ने एक विकेट एवं प्रेम रावत ने एक, पवन परिहार ने अमित ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीआरओ इलेवन की टीम ने एक समय 19 रन पर 5 विकेट खोने के बाद अनिल पांडे के 60 रन, पवन परिहार के 35 रन एवं अमित के धुआंधार 25 रनो की बदौलत लक्ष्य को 19 ओवर में प्राप्त कर मैच जीत लिया।