शार्ट सर्किट से बाइक में लगी आग मची अफरा तफरी
(फफूंद औरैया अनिल राजपूत)
फफूंद,औरैया। शनिवार को देर शाम एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार नेमचंद्र पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम बनारपुर घर में शादी के लिए टेंट करने फफूंद में आया था जैसे ही चमनगंज तिराहे पर पहुंचा तभी उसकी स्प्लेंडर बाइक में आग लग गई। आनन-फानन में उसने बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जिससे मैन तिराहे चमनगंज में अफरा तफरी मच गई तथा जाम की समस्या हो गई। जिससे लोग डर की बजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। आग इतनी भंयकर थी। कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब जाकर आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली। बाइक में आग लगने से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था, जो आग बुझते ही सुचारू रूप से जाम खुल सका, वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि यहां पर कोई होम गॉर्ड व पुलिस नहीं होने के कारण जाम की समस्या रहती है।