बाबा साहब ने लोकतांत्रिक एवं समावेशी भारत की नींव रखी
( औरैया अनिल राजपूत)
औरैया – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकरण कश्यप ने जनपद कार्यालय बल्लापुर पहुंचकर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया एवं बाबा साहब के स्मृति चित्र पर पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने ही हम सभी नागरिकों के लिए न्याय समानता सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया उनके योगदान ने एक लोकतांत्रिक और समावेशी भारत की नींव रखी और हम जैसे गरीब परिवार के एक व्यक्ति को भारतीय राजनीति में कदम रखने का अवसर दिया एवं समानता का अधिकार प्राप्त हुआ मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय वंचित समाज पार्टी धर्मेंद्र वाथम ने कहा कि बाबा साहब द्वारा समाज को दी गई इस नवीन आजादी को सदा याद रखा जाएगा। उनका परिनिर्माण दिवस की मूलभूत अवधारणाओं में से एक है और उन्होंने पार्टी के विस्तार हेतु समस्त कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र भी दिया और कहा आगामी चुनाव में पार्टी को भारी जीत दर्ज कराने के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में योगदान देना है। इस मौके संजीव कश्यप राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा पर उत्कर्ष कठेरिया प्रदेश महासचिव, पुष्पकांत जिलाअध्यक्ष पिछड़ावर्ग मोर्चा, रमन दोहरे जिला अध्यक्ष , गोलू दोहरे मीडिया प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा अरुण कुमार संदीप मल्होत्रा, सुमन दोहरे जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, रिंकी दोहरे जिला उपाध्यक्ष निर्मला प्रजापति, विमला निषाद,सुमन सविता, प्रियंका यादव, रेहाना बेगम, श्यामा गुप्ता, मूलचंद कश्यप,मोहर सिंह पाल ,अंकित पाल, बलराम कठेरिया ,हरिश्चंद्र कश्यप, नदीम अली, रामचंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।