सहायक सौभाग्य परिवहन अधिकारी शामली के रोहित राजपूत ने परिवाहन के बारे में एक बैठक आयोजित की
(शामली राकेश गुप्ता)
शामली सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शामली, रोहित राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त कार्यालय, उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहन को दिये जाने वाले अधिसूचित अतिआकर्षक/आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के आनलाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है, वर्तमान में प्रचालित/चालू सीरीज UP19U (गैर परिवहन यान वाहन) पूर्ण हो गयी है तथा नयी पंजीयन सीरीज UP19V (गैर परिवहन यान वाहन) प्रारम्भ की जानी है। इस UP19V सीरीज में वीoआईoपीo नम्बरों की बुकिंग ई- आक्शन के द्वारा होगी। उक्त के दृष्टिगत मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्ण हुयी पंजीयन सीरीज UP19U (गैर परिवहन यान वाहन) के अवशेष रह गये अधिसूचित आकर्षक पंजीयन नम्बरों पर विभागीय पोर्टल पर लॉक करने तथा नयी पंजीयन सीरीज UP19V (गैर परिवहन यान वाहन) के आकर्षक पंजीयकों (वीoआईoपीo नम्बरों) की ई-आक्शन सेवा को शुरू करने के लिए विभागीय पोर्टल https://vahan.parivahan.gov.in/fancy पर प्रदर्शित किये जाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि सामान्य/फेन्सी/वीoआईoपीo नम्बर के लिए दिनांक-08.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे से नम्बर बुक किये जा सकते है।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.