सनातनियों को कट्टर हिंदू बनाने के लिए सशस्त्र पदयात्रा निकाली
(औरैया अनिल अवस्थी)
औरैया। तहसील क्षेत्र के कस्बा अटसू, बाबरपुर और अजीतमल में शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुरम शरण ने सशस्त्र पदयात्रा निकाली। उन्होंने युवाओं से धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र का उपयोग करने का आवाहन किया।यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। . हिंदुत्व की अलख जगाने निकले शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख एवं आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मधुराम शरण ने अटसू, बाबरपुर, अजीतमल नगर में सशस्त्र पदयात्रा निकाली तथा जात-पांत मिटाकर हिंदुओं को एकजुट करने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि 18 से 30 साल तक के युवाओं को शस्त्र और शास्त्र के माध्यम से धर्म की रक्षा करनी होगी तथा देश को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा। पदयात्रा कमला वाटिका अटसू से शुरू होकर फफूंद रोड अटसू होती हुई त्रिवेदी गेस्ट हाउस, बकर मंडी, सब्जी मंडी, बाबरपुर तिराहा, तहसील गेट, तिराहा अजीतमल, ब्लॉक रोड होती हुई त्रिवेदी गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई।जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। पदयात्रा का स्वागत अटसू चौराहे पर महिला व्यापारी नीतू उपाध्याय और दीपू दुबे ने किया। यात्रा में कई साधु संतों व युवाओं के हाथों में तलवार, फरसा, करछी, गदा, लाठी इत्यादि शस्त्र घुमा और लहरा रहे थे और कुछ युवाओं को शस्त्र चलाने का अभ्यास भी कराया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के शिव महेश दुबे, रेवती रमण, सोनू पोरवाल, विवेक मिश्रा, विनय चौबे, दीपक वर्मा, अंकू राजावत, नवनीति तिवारी, लव तिवारी, अनुरूद्व कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, रमनरेती, सिद्धांत विक्रम सिंह, सहित क्षेत्र के सैकड़ो युवा यात्रा में सम्मलित रहे। आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में एसडीएम गरिमा सोनकिया व सीओ अशोक कुमार ,अजीतमल कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह,फफूँद थानाध्यक्ष गंगा दास, अयाना थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित पुलिस बल के अलावा इंटेलीजेंस टीम भी सक्रिय रहीं।