नशाः मथुरा में तीन साल में ’दो गुनी हुई देशी शराब की खपत’
-जून महीने में 130505 लीटर ज्यादा गटकी देशी शराब
मथुरा। तीन साल में मथुरा जनपद में देशी शराब की खपत में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जनपद में देशी शराब की खपत 100 प्रतिशत बढ गई है यानी ठर्रा की खपत डबल हो गई है। देशी की तुलना में अंग्रेजी और बीयर की खपत में वृद्धि दर धीमी है। मजदूर और कम आय वर्ग के लोगों में ठर्रा की दीवानगी ज्यादा है। हालांकि इसके पीछे कम आमदनी को भी बडा करण है। विगत वर्ष की अपेक्षा उपभोग आधारित राजस्व में मथुरा प्रदेशभर में जून माह में प्रथम स्थान पर रहा। गत वर्ष जून माह में उपभोग आधारित राजस्व 56.07 करोड़ था। इस साल 64.21 करोड़ रहा है। जो गत वर्ष के सापेक्ष 114.52 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल जून महीने में अंग्रेजी शराब की 5 लाख 70 हजार 329 बोतल बिकी थीं जबकि इस साल 5 लाख 38 हजार 426 बोतल बिकी हैं। इसी प्रकार बीयर की 21 लाख 63 हजार 344 कैन जून महीने में पिछले साल बिकी थीं जबकि इस साल 26 लाख 65 हजार 485 कैन की बिक्री हुई है। सबसे ज्यादा खपत देशी शराब की बढी है। पिछले साल जून के महीने में देशी शराब की कुल 5 लाख 91 हजार 144 लीटर की बिक्री हुई थी जबकि इस साल जून महीने में यह खपत बढ़ कर 7 लाख 21 हजार 649 लीटर पर पहुंच गई। शराब की खपत में वृद्धि की वजह अवैध शराब के कारोबार पर लगाम को भी माना जा रहा है। आबकारी और पुलिस विभाग लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। शराब तस्करों पर जून महीने में कुल 44 मुकदमा दर्ज कराये गये हैं। दो वाहन सीज किये गये तथा 3364 लीटर अवैध शराब पकडी गई है तथा तस्करी के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.