बैठक में प्रति माह की द्वितीय एकादशी को संध्या कालीन श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए एक घंटे की रैली के दौरान नगर भ्रमण में बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेना एवं संस्कार सृजन की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी) आंवला (बरेली)/मथुरा।आँवला तहसील के सरगम रिजॉर्ट में स्वाभिमानी भारत विकास संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट माण्डवी नित्यानंद वशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं संत नित्यानंद महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट माण्डवी वशिष्ठ ने कहा कि नई पीढ़ी को भारतीय परम्पराओं के साथ आधात्मिक चिंतन से राष्ट्रीय चिंतन एवं समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझना होगा और बिना किसी दिखावे के अंतःकरण की पवित्रता के साथ मानव, जीव, जन्तु वृक्ष, पर्यावरण आदि विषय में निज स्वार्थ से परे होकर एक दूसरे के दुख-सुख में खड़े होना एवं यथा संभव उसके समाधान में रूचि लेना अथवा उसकी सूचना संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी को अवगत कराना ऐसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही प्रति माह की द्वितीय एकादशी को संध्या कालीन श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए एक घंटे की रैली के दौरान नगर भ्रमण में बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेना एवं संस्कार सृजन की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। तत्पश्चात संघ में सर्वसम्मति से एक विशेष प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें जिला स्तरीय के कार्यक्रमों की सुविधा के लिए बैंक खाता खोलने पर मुहर लगाई गई।
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय निदेशक बिहारी लाल वशिष्ठ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, करण कृष्ण गोस्वामी, आचार्य ईश्वरचंद्र रावत, कृष्ण कन्हैया पदरेणु महाराज ,विष्णु शर्मा, सरोज गोला, जिला बरेली आवंला की बैठक में संघ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, सचिव योगेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष रानू अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश गुप्ता, मुख्य सचिव सोमेश प्रजापति, जिला समन्वयक अर्पित त्रिपाठी, महिला मंडल की अध्यक्ष शोभना अग्रवाल, विनीता शर्मा, ख़ुशी, प्राची आदि की उपस्थिति विशेष रही।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.