(कनीना,महेंद्रगढ़अनिल शर्मा) कनीना,महेंद्रगढ हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद महेंद्रगढ़ भाजपा विधायक कंवर सिंह यादव ने धन्यवादी दौरा शुरू किया। धन्यवादी दौरे पर विधायक ग्राम आनावास में पधारे। सभी ग्रामवासियों ने अपने प्रिय विधायक को माला पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया और कुछ मूलभूत सुविधाओं हेतु सुझाव पत्र भी सौंपा। विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सर्व प्रथम सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान आपने जो भव्य स्वागत किया था और जो प्यार देकर विजयी बनाया उसकी गूंज चारों ओर गई थी। आपके स्वागत करने के प्रभाव से झगडोली,बुचावास, सीगड़ा,नांगल हरनाथ सभी पड़ोसी गांवों में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा कि सभी आनावास के ग्रामवासी कंवर सिंह यादव के साथ हैं,तो आपने बहुत अच्छा उत्सव रूप में मनाया।बहुत भारी भीड़ थी,आपके इस चौक में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।सभी 36 बिरादरी के भाई-बहनों ने मुझे समर्थन दिया ,आप सबका हृदय से बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद । धन्यवाद करने के बाद विधायक जी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि इन अठारह सुझावों में से आठ/दस सुझावों को अमलीजामा पहनाने का काम अवश्य ही करेंगे।