शंख घड़ियाल के उद्घोष से निकली शोभा यात्रा
(रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी) अलीपुर में कथा वाचक सियाराम दास महाराज ने कथा के प्रथम दिन धुन्ध कारी व गोकर्ण की कथाममृत पान कराते हुए भक्त जनों से कहा कि जीव को सैदव सतर्कम ही करना चाहिए । सत्य कर्मो से ही व्यक्ति का उत्थान होता है जबकि बुरे कर्मो से जीव का पतन होता हैं । उन्होंने कथा के माध्यम से कहा की धुंधकारी बुरे कर्मो में फसकर व प्रेत योनि को प्राप्त हुआ और सत्कर्मो को करने वाला जीव गोकर्ण की योनि को प्राप्त होता हैं । इस लिए जीव को सदैव अच्छे कर्म करना चाहिए । तभी उसका कल्याण सुनिश्ति है। अगले प्रसंग में उन्होंने कहा कि कुलपति की व्याख्या करते हुए कहा की कुलपति वह होता है कि वह ब्राह्मण हो और वह 1000 बालको को शिक्षा दे व भोजन की व्यवस्था करें ।शूद जी वह है जो बालक ब्राह्मण व छत्राणि से हो वह सूद कहते हैं । कार्यक्रम में दिनेश शुक्ला ,उत्तम शुक्ला ,शिवम दुबे ,छोटे सरकार ,राधा रमन तिवारी ,वीरेन्द्र सिंह सेंगर मंडल उपाध्यक्ष अनिल अवस्थी सुरेश मिश्रा एडवोकेट सहित की भक्त मौजूद थे
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.