जलालाबाद सड़कों पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली अपनी में दूसरों की जान डाल रहे हैं जोखिम में
(शामली राकेश गुप्ता) शामली जलालाबाद सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड एवं ओवरहाइट गन्ना से लदे वाहनों पर जिला प्रशासन सख्ती करने में पूरी तरह से नाकाम दिखाई दे रहा है। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बेधड़क सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। जिले में कई हादसों के बाद भी पुलिस इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। ओवरलोड के कारण कई बार ट्रॉली से जुड़े ट्रैक्टर वजन खींचते हुए ऊपर उठ जाता है इसके बाद ट्रैक्टर पूरी तरह अनियंत्रित हो जाता है इस कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं और बड़ी घटना घटित हो सकती है। पुलिस प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की सख्त जरूरत है। 2 मार्च को शामली में गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से गन्ने के नीचे दबकर भाई-बहन और दादी समेत तीन की मौत हो गई थी। इसके बाद कुछ दिन तक तो सख़्ती रही लेकिन फिर सामान्य रूप से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन जारी है। जलालाबाद के जैन द्वार से गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली और भारी वाहनों का आवागमन तेजी से बढ़ रहा है। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क की स्थिति जर्जर होती जा रही है। जैन द्वार पर हसनपुर लुहारी रोड से आने वाले वाहनों को ऊंचाई पर तेजी से दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर चढ़ना पड़ता है और दिल्ली सहारनपुर हाईवे बहुत व्यस्त रूट है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नगर पंचायत जलालाबाद और पुलिस प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.