(कनीना,महेंद्रगढ़अनिल शर्मा)कनीना,महेंद्रगढ़ उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) के नोडल अधिकारी एसके रथ तथा जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह के सहयोग से आगामी 9 से 13 दिसंबर तक बीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांग एंव वरिष्ठ नागरिकजन चिन्हित (एसेसमेन्ट) शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एंव वरिष्ठ नागरिजनों (60 वर्ष से अधिक आयु के) के पुनर्वास के लिए जिले में खण्ड स्तर पर 9 से 13 दिसंबर तक सुबह 9 से सांय 4 बजे तक बीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकजन चिन्हित (एसेसमेन्ट) शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय नांगल चौधरी में, 10 को बीडीपीओ कार्यालय कनीना, 11 को बीडीपीओ कार्यालय सतनाली़, 12 को बीडीपीओ कार्यालय महेन्द्रगढ़ एवं दिनांक 13 दिसंबर को रेडक्रास कार्यालय नारनौल में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकजन चिन्हित (एसेसमेन्ट) शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
डा. एसपी सिंह ने आह्वान किया कि कैम्प में दिव्यांगजन अपने साथ अपनी 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की प्रति, यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता प्रमाण-पत्र) तथा आय प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी एवं वरिष्ठ नागरिजन अपने साथ आधार कार्ड की प्रति, आय प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी के साथ कैम्प स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। एसेसमेन्ट के बाद सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब 80 प्रतिशत से कम दिव्यागजनों को भी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी जाएंगी।