राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण नई दिल्ली में संपन्न होगा
(औरैया)राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का शपथ ग्रहण संपन्न होगा नई दिल्ली में जिसकी जानकारी राष्ट्रीय चेयरपर्सन डॉ ०एस० एस० आलम ने बताया दिनांक 28 दिसंबर 2024 समय शाम 4:00 से 6:00 बजे तक शपथ ग्रहण संपन्न होगा शपथ ग्रहण का जो स्थान तय किया गया है वह नई दिल्ली स्पीकर हाल भारत का संविधान क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली है सभी कार्यकर्ता समय से पहुंचने का प्रयासकरें। उक्त जानकारी संभागीय चेयरपर्सन लखनऊ संभाग अनिल अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला चेयरपर्सन, पर क्षेत्रीय चेयरपर्सन, संभागीय चेयरपर्सन, डिप्टी चेयरपर्सन, राज्य विधिक अन्वेषण आयोग के जितने भी पदाधिकारी है वह समय से पहुंचने का कष्ट करें।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.