जनता महाविद्यालय में मनाया गया सशस्त्र झंडा दिवस
झंण्डा दिवस का उदेश्य सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के कल्याण के लिए धन एकत्र करना है
(औरैया अनिल अवस्थी)
औरैया। कस्बे में स्थिति जनता महाविद्यालय के एनसीसी ग्राउंड में एनसीसी कैडेट के द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार शर्मा ने की तथा सशस्त्र सेवा दिवस के उद्देश्य के बारे में जानकारी महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉक्टर योगेश कुमार साहू द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के कल्याण के लिए धन एकत्र करना है। साथ ही इस दिन हम सभी लोग छोटे-छोटे झंडा लेकर जनता के बीच जाते है और नाटक, खेल के माध्यम से जागरूकता फैलाते हैं। .इस अवसर पर लोगों से पैसे एकत्र कर सेना के निराश्रित लोगों के लिए बनी समिति में भेजा जाता है साथ ही झंडा दिवस यह संदेश देता है कि देश के नागरिकों को की जिम्मेदारी है कि वह उन सैनिकों और उनके परिवारों की मदद करें जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है साथी जिसका उद्देश्य तीनों सेनाएं थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना में शहीद हुए और सेवा में तैनात सैनिकों का सम्मान करना युद्ध में घायल हुए सैनिकों और उनके परिवारों का पुनर्वास करना पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरबिंद कुमार शर्मा ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर तीनों सेनाओं के निराश्रित सैनिकों की मदद आर्थिक रूप से करनी चाहिए क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए वह दिन-रात लगे रहते हैं, जिससे हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवारों का भी ख्याल रखें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त एन सी सी कैडेट, एन एन एस प्रभारी डा० पदम पांडेय, डा पंकज द्विवेदी, डा उमाकांत मिश्रा,डा उमेश दुबे डा श्रीप्रकाश यादव, लाल सिंह दोहरे, आदि लोग उपस्थित रहें।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.