व्यंजन प्रतियोगिता, कुकिंग कम्पटीशन का हुआ आयोजन
(शामली अनिल अवस्थी)
औरैया। शनिवार को कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों की व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने विद्यालय मेन्यू के आधार पर अपने व्यंजन तैयार किए। प्रतियोगिता में चॉकलेट सूज़ी, चॉकलेट रोल, शाही टोस्ट, मोनेको क्रंच, बर्गर,लहौरी पोहा, फ्रूट चाट,राज कचौड़ी, रस मलाई जैसे विविध व्यंजन प्रस्तुत किए गये। विद्यालय निदेशक दीपक दीक्षित व व्यवस्था प्रमुख अमित तोमर ने व्यंजनों का स्वाद चखा और बच्चों से पाक-कला से संबंधित सवाल पूंछकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9 की छात्राओं (परी, दीपांशी, शालिनी, मानसी, खुशी ) ने, द्वितीय स्थान कक्षा 6 की ( समृद्धि, तेजस्वी, ने तथा तृतीय स्थान कक्षा 7 की दीक्षा, लावण्य, आराध्य सिंह,आराध्य मिश्रा व उत्कर्ष, नितिन) ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य गुरमीत ने सभी विजयी बच्चों को मैडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर व्यवस्था प्रमुख अमित तोमर,गौरवेन्द्र देवराज, पीटीआई शोहेब, श्रुति, पूजा आदि रहें।