शामली प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यालय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
(शामली राकेश गुप्ता)
शामली प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी चेतावनी दी गई की यदि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसलिए जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित हो ताकि फरियादी को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटने पड़े।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 51 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 04 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों के समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार, डीएफओ जगदेव सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, पीडी डीआरडीए प्रेम चन्द,सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
इसके अलावा तहसील शामली में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी के समक्ष 40 शिकायतें आईं। प्राप्त शिकायतों में 04 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शामली हामिद हुसैन,तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।
इसके अलावा तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 03 शिकायत का निस्तारण किया गया। ओर शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसभी संबंधित मोजूद रहें। इस अवसर पर एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.