किसानों को दवाई खाद बीज के लिए भटकना पड़ता है ओर सरकार सुध नहीं ले रही है: नरेश सेलवाल
(हरियाण,हिसार गरिमा)
गांव छान में शहीद किसान रामेहर चाहर की याद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विधायक नरेश सेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान एमएसपी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है लेकिन सरकार कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। किसानों को ना ही तो समय पर खाद मिलता और ना ही एमएसपी पर फसल खरीदी जाती। आज किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। जब कांग्रेस की सरकार थी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब किसानों की हर बात की सुनवाई होती थी और किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिलते थे। हरियाणा प्रदेश का हर किसान खुशहाल था लेकिन आज भाजपा की सरकार में हरियाणा प्रदेश में किसान जगह जगह धरने पर बैठा है। कहीं फसल मुआवजा नहीं दिया जाता, कहीं फसल बीमा घोटाला, कहीं चावल घोटाला, कहीं धान घोटाला किया जाता है। किसानों को खाद के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलती। आज किसान भाजपा सरकार से पूरी तरह से परेशान है लेकिन सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहीद किसान रामेहर की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर उमेद सिंह चाहर, ओमप्रकाश श्योकंद, सतीश चाहर, दिलबाग फौजी, प्रेम, सतीश, राजवीर, कुलदीप, धर्मपाल, सुनील, चंद्र, कर्मराज बिट्टू, प्रधान बांदर लितानी, दिलदार पातड़ बिठमड़ा, मदन वर्मा बुढ़ाखेड़ा, सुनील सिहाग भैणी बादशाहपुर, हवासिंह नैन हसनगढ़, खुशीराम सुरेवाला,दर्शन सोढ़ी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.