आर एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
अजीतमल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक श्री शिव महेश दुबे ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया ।
प्रबंधक शिव महेश दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है तथा छात्राओं का मनोबल भी बढ़ता है। प्रतियोगिता तीन भागों में आयोजित की गई।सीनियर वर्ग में जूनियर वर्ग व प्राथमिक वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पूनम, द्वितीय स्थान झलक, तृतीय स्थान पलक ने प्राप्त किया है। जूनियर वर्ग में मानसी प्रथम,परिधि व आसमी द्वितीय तथा खुशी व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्राथमिक वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, आराध्या द्वितीय तथा जानवी व रागनी तृतीय स्थान पर रही।प्रबंधक शिव महेश दुबे ने विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में मंजू मेम, अनुपम ,चंचल ,आरती, शिवा ,आभ्या, जसवंत, आयुष ,दीपक आदि ने योगदान दिया।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.