औरैया बरिष्ठ कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि “पं० दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना” के अन्तर्गत उ०प्र० राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाए जाने एवं कार्ड बनाने में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार ककोर पर दिनांक 18.10.2024, 19.10.2024 व 21.10.2024 को कैम्प का आयोजन जा रहा है जिसमें समस्त सेवानिवृत्त सिविल पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का “पं० दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना” के अन्तर्गत आवेदन/ई-के0वाई०सी० पूर्ण कराया जाएगा।
उन्होंने उ०प्र० राज्य के सेवा निवृत्त सिविल पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि वह उक्त कैम्प में उपस्थित होकर “पं० दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना” के अन्तर्गत स्वयं अपना एवं अपने आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाए जाने वाली समस्याओं का निराकरण/आवेदन करा सकते हैं।