टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने की डग्गेमार वाहनों पर रोक की मांग
वृंदावन। धार्मिक नगरी वृंदावन की सड़को पर फर्राटा मार रहे डग्गेमार वाहनों पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य सोमवार को वृंदावन टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने नवागत यातायात चौकी प्रभारी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है। जिससे की धार्मिक की नगरी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। जिस पर यातायात चौकी प्रभारी योगेश कुमार दुबे ने जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनियन के सचिव पंकज यादव ने बताया की धार्मिक नगरी में बढ़ती श्रद्धालुओ की भीड़ के कारण सैकडो की तादात में डग्गेमार वाहन सड़को पर दौड़ते देखे जा सकते है। जो न सिर्फ ओवर लोडिंग के चलते श्रद्धालुओ की जान से खिलवाड़ कर रहे है, बल्कि दुगना पैसा भी वसूल रहे है। जिसके कारण धार्मिक नगरी में जाम की स्थिति बनना भी आम बात हो गया। यूनियन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर यातायात चौकी प्रभारी योगेश कुमार दुबे ने कहा की यूनियन के पदाधिकारियों की शिकायत पर जल्द ही अभियान चलाकर ओवर लोड चल रहे डग्गेमार वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।