3 करोड़ की लागत से बना दिया स्कूल, भूल गये रास्ता
-दस साल से चली आ रही समस्या का नहीं हुआ निदान
मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। तमाम शिकायत के बाद भी अभी तक शासन प्रशासन रास्ता नहीं बनवा सका है। माडल स्कूल का निर्माण वर्ष 2013 में करीब तीन करोड़ की लागत से हुआ था, लेकिन स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बनाया गया। जिससे बरसात के दिनों में छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिए श्मशान के बीचांे बीच तथा बारिश के दिनों में पानी में होकर निकलना पड़ता है। अभिभावक कुन्दन सिंह का कहना है कि स्कूल के रास्ता के लिए पिछले करीब दस साल से मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। एसडीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अधिकारी इस समस्या को लेकर कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। अभिभावक हंसराज सिंह का कहना है कि छात्र छात्रओं को शमशान और बर्षा के दिनों में पानी में होकर निकलना पड़ता है। पवन अग्रवाल व हेमंत वार्ष्णेय का कहना है कि इस समस्या को लेकर छात्र छात्राएं तहसील दिवस तक गुहार लगा चुकी हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पानी और दलदल में होकर निकलने में छात्र-छात्राओं के कपड़े गन्दे हो जाते हैं। तमाम शिकायत के बाद भी अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। जिससे लोगों में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्य किरन ने बताया रास्ते की समस्या को कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया अभी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.