मथुरा 5251 वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव के पावन अवसर पर मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मथुरा में आगमन हुआ। मा० मुख्यमंत्री ने मथुरा के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) का फीता काटकर उद्घाटन किया। उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा रूपये 1962.52 लाख में पांचजन्य प्रेक्षागृह को बनवाया गया है। उक्त प्रेक्षागृह में लगभग 900 लोगों के बैठने का स्थान है। पांचजन्य प्रेक्षागृह उद्घाटन के पश्चात मा०
मुख्यमंत्री ने एक विशालकाय गुब्बारा आसमान / आकाश में छोड़कर पावन-पुनीत श्रीकृष्ण जी का 5251वें जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसी समय जनपद के अन्य प्रमुख 17 स्थानों पर गुब्बारे उड़ाए गए। इसी के साथ जनपद में 5 बड़े मंच, 19 छोटे मंच और 20 प्रमुख मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण जी का 5251वां जन्माष्टमी महामहोत्सव पूरे देश एवं प्रदेश में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने आते है। मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचजन्य प्रेक्षागृह में मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के दौरान संपूर्ण प्रेक्षागृह शंख वादन से गूंजता रहा। मा० मुख्यमंत्री
का स्वागत 5251 फूलों से बनी माला से किया गया। मा० मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र
एवं मण्डलायुक्त
रितु माहेश्वरी ने कान्हा - माखन - मटकी पेंटिग / चित्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संकलित मीरा ग्रंथ तथा पद्मीनी कोल्हापुरी के भजन एलबम का विमोचन किया। उसके पश्चात प्रेक्षागृह में मा० मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद मथुरा के विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसको प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी देखा। कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री ने यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु बरसाना में पीपीपी मोड पर श्री राधारानी मन्दिर पर बने रोप-वे तथा मथुरा-वृंदावन में यमुना मैया जी पर चलने वाले कूज का वर्चुअल रूप से बटन दबाकर शुभारम्भ / लोकार्पण किया। रोप वे में 12 ट्रॉली है, जिसमें प्रत्येक ट्रॉली में 6 लोगों को ले जाने की छमता है। यमुना जी पर चलने वाले क्रूज से श्रद्धालुओं मथुरा के पवित्र घाटों एवं पौराणिक धरोहरों के दर्शन कर सकेंगे। मा० मुख्यमंत्री ने श्री राधा-कृष्ण की लीला स्थली ब्रज के विकास के लिए 1036.65 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिसमें 138 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 40 परियोजनाओं का शिलान्यास, कुल 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास किया। लोकार्पण की 138 परियोजनाओं की कुल लागत रूपये 64325.30 लाख है तथा शिलान्यास की 40 परियोजनाओं की कुल लागत रूपये 39339.75 लाख है। मुख्य लोकार्पण परियोजनाओं में मथुरा स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह का पुनर्विकास कार्य (रूपये 1962.52 लाख), वृन्दावन स्थित लक्ष्मण शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण कार्य (रूपये 1011.38 लाख), श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर डीग गेट की तरफ गेट का निर्माण कार्य (रूपये 206.10 लाख), गोवर्धन स्थित कुसुम सरोवर में लाइट एण्ड साउण्ड शो की स्थापना कार्य (रूपये 526.59 लाख), बरसाना में तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा अन्तर्गत पीपीपी मोड पर श्रीराधा रानी मन्दिर पर रोप वे की स्थापना (रूपये 1589 लाख), गोवर्धन में चन्द्र सरोवर परिसर में टॉयलेट ब्लॉक, पाथ-वे, बाउण्ड्रीवॉल, इण्टरप्रेटेशन सेन्टर, लाईब्रेरी, मीटिंग हॉल आदि का कार्य (रूपये 743.35 लाख), मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य (रूपये 4095.73 लाख), नगर निगम मथुरा वृन्दावन के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य (रुपये 4697.21 लाख), विधानसभा क्षेत्र गोवर्धन में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य (रूपये 830.48 लाख), मा० मुख्यमंत्री
की घोषणान्तर्गत राजकीय महाविद्यालय मथुरा का भवन निर्माण कार्य (रुपये 828.64 लाख), जनपद मथुरा में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य (रूपये 914.56 लाख), संभागीय कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, राया जनपद मथुरा में ढांचागत व अन्य सुविधाओं का उन्नयन कार्य (रूपये 1688.60 लाख), नवसृजित तहसील गोवर्धन के अनावासीय भवन का निर्माण कार्य (रूपये 792.88 लाख), नवसृजित तहसील गोवर्धन के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य (रूपये 463.37 लाख), बरसाना से कोसी-गोवर्धन मार्ग (कि०मी० 22) वाया हाथिया नहारा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (रूपये 2480.57 लाख), गोवर्धन पलसों मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (रूपये 2229.87 लाख), मथुरा डीग मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग-94) गोवर्धन आबादी क्षेत्रों में नालों सहित मार्ग फोरलेन मार्ग में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (रूपये 20054.96 लाख), मथुरा वृन्दावन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (रूपये 3120.24 लाख), बल्देव से राया-सादाबाद मार्ग वाया जुगसना मार्ग में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (रूपये 1712.53 लाख)। मुख्य शिलान्यास परियोजनाओं में अकबरपुर जैत में टूरिस्ट सेन्टर का निर्माण कार्य (रुपये 1677.39 लाख), गोकुल बैराज में अपस्ट्रीम बांयी तरफ वासुदेव वाटिका का निर्माण एवं विकास कार्य (रूपये 4533 लाख), बरसाना स्थित राधा बिहारी इण्टर कॉलेज की भूमि पर पर्यटक जन सुविधा केन्द्र का निर्माण कार्य (रुपये 4750.51 लाख), मथुरा परिकमा मार्ग का नवीनीकरण एवं विकास कार्य (रूपये 1889.64 लाख), गोकुल में नगर पंचायत की भूमि पर पर्यटक सुविधा केन्द्र एवं पार्किंग का निर्माण कार्य (रूपये 2988.35 लाख), मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन का निर्माण कार्य (रूपये 1773.69 लाख), गोविन्द विहार योजना के विकास कार्य (रूपये 3282.12 लाख), हनुमंत विहार योजना के विकास कार्य (रूपये 2960.69 लाख), मथुरा में मच्छी फाटक से एनएच-19 तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य (रूपये 1020.54 लाख), मथुरा में प्रस्तावित श्री रंगनाथ जी मन्दिर से बड़ी बगीची तक हेरिटेज विकास कार्य (रूपये 2429.53 लाख), प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्प इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत 50 शैया क्रिटिकल गैप्स ब्लॉक का निर्माण कार्य (रूपये 1782.22 लाख), विधान सभा क्षेत्र छाता, तहसील-छाता विकास खण्ड-नन्दगांव की ग्राम पंचायत-कोटवन में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य (रुपये 790.25 लाख) आदि हैं। मा० मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा नन्दोत्सव के अवसर मुझे ब्रज में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा नन्दोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुझे परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास करने का मौका मिल रहा है इसके लिए मैं सभी को हृदय से बधाई देते हुए आप सबका अभिनन्दन करता हूँ। उन्होंने सभी जनपदवासियों का आभार प्रकट किया क्योंकि उनके द्वारा तीसरी बार हेमा मालिनी
को भारी बहुमत से विजयी बनाया गया तथा अपना सांसद चुना गया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन में भागीदार बनकर उन्हें प्रभु की लीला और उनकी कृपा को देखने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही ब्रजवासियों द्वारा हेमा मालिनी को चुनाव जीताने का ऋण जो हमारे ऊपर चढ़ा है, उसे उऋण करने के लिए एक प्रयास करके इन विकास परियोजनाओं के माध्यम से यहां का विकास किया जायेगा।
पूरी दुनिया में ब्रजभूमि के लिए अथा आकर्षण हैं। मथुरा संस्कृति की विरासत से समृद्ध है। पूज्य संतो, ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं मा० जनप्रतिनिधियों ने इस बात का उल्लेख किया है कि इस बार 5251 वां जन्मोत्सव का ये आयोजन इस बार इस भूमि में इस आयोजन के साथ हम जोडने जा रहे हैं। हमारी विरासत बहुत पुरानी है। भारत का एक ही धर्म है और वह सनातन धर्म है। एक लम्बा इतिहास, एक लम्बी ख्याति व विरासत हमारे पास, जिसको हमारे पूज्य संतो ने संभाल कर रखा है। धार्मिक आयोजन, कथावार्ता, भोज पत्रों, गुरू शिष्य परम्परा के माध्यम से पूज्य संतों द्वारा विरासत को संरक्षित रखा गया है। उसी विरासत का हिस्सा बनने के लिए, उसके साथ विकास को जोड़ने के लिए हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं।
मा० मुख्यमंत्री ने मा० जनप्रतिनिधियों एवं उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंचन के लिए पांचजन्य प्रेक्षागृह दिया गया है, जो सराहनीय है। भव्य प्रेक्षागृह बनाया गया है, जिसमें लगभग एक हजार दर्शक एक साथ यहां आ जायेंगे। इसमें पहला मंचन भारत की कला जगत की एक प्रख्यात कलाकार एवं सांसद हेमा मालिनी का होने जा रहा है।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.