एमपी के डकैत गिरोह से हुई मथुरा पुलिस की मुठभेड़
-मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नौ बदमाशों को किया गिरफ्तार
-कामर रोड पर मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश हुए घायल
मथुरा। मध्य प्रदेश के डकैत गिरोह से मथुरा पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से असलाह बरामद किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। अन्तर्राज्यीय डकैतों का यह गैंग योजनाबद्ध तरीके से घरों एवं फैक्ट्रियों में डकैती डालता था। गैंग के खिलाफ कोसीकलां पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम नक संयुक्त कार्यवाही की। एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय ने प्रेसवार्त कर पुलिस की इस कार्यवाही की जानकारी मीडिया को दी। शुक्रवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि नई कोसी कामर रोड पर कामर गांव के पास बदमाशों का गैंग मौजूद है जो डकैती की योजना बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचा, जिन्दा, खोखा कारतूस, एक सरिया, एक प्लास, एक कटर, एक लोहे की छेनी, एक लोहे का रिन्च, एक हथौडा व तीन लोहे के पाइप बरामद किये हैं। राजवीर पुत्र हेमराज निवासी कनैरा थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश, राजाबाबू उर्फ राजा पुत्र बगदी, रामभवन पुत्र सेतूराम, राजेश पुत्र राजकुमार निवासीगण बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश, राधेश्याम पुत्र नाहर सिंह निवासी करमाखेडी, रुढियाई, थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश, रंजीत पुत्र राधेश्याम, श्याम पुत्र नाहर सिंह, धनराज पुत्र बब्लू, वीरपाल पुत्र श्याम निवासीगण रुढियाई, थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश राजवीर, राजाबाबू उर्फ राजा तथा रामभवन पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.