विद्युत विभाग में सब ठीक नहीं, अचानक बढी चिंता
-अब सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
मथुरा। विद्युत विभाग को लेकर सब ठीक नहीं है। विद्युत विभाग में हलचल है और जिम्मेदार भी चौकन्ने हैं। मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री के बाद अब स्थानीय स्तर पर सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। विद्युत आपूर्ति, ओवर बिलिंग, मीटर चेकिंग को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने वृन्दावन आवास पर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विगत दो माह से बृजवासी विद्युत कटौती से परेशान हैं। साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी इसका असर पड़ रहा है। वृन्दावन में खुले पड़े विद्युत पैनलों को बंद किया जाए। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, बॉउंड्रीवाल एवं सौंदर्यकरण किया जाए। विद्युत अधिकारी एवं बिजलीघरों पर एसएसओ आम जनता के फ़ोन उठाएं। लाइनमैनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जाए। साथ ही वृन्दावन में बन रहे नये बिजलीघर का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन एवं अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र रावत ने सांसद से राजपुर एवं सुनरख में बिजलीघर बनाने एवं रुक्मिणी विहार में 132 एमवीए पावर स्टेशन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कैबिनेट सदस्य एवं पार्षद वैभव अग्रवाल, अनूप शर्मा, हरिमोहन पाठक उपस्थित रहे।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.