चार घंटे पहले पता चल जाएगा गिरने वाली है आकाशीय बिजली
-आपके मोबाइल पर दामिनी ऐप देगा चेतावनी
मथुरा। बरसात के मौसम में पानी मंे डूबने और आकाशीय बिजली गिरने से मौत होती हैं। बरसात का मौसम है और आंधी तूफान के साथ वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा पूर्व में आकाशीय बिजली से मथुरा जनपद में भी जनहानि हुई हैं। एप्लीकेशन दामिनी ऐप लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र में संभावित लाइटिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग चार घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मथुरा द्वारा जनहित में जारी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया है कि मानसून सीजन का प्रदेश में आगमन हो गया हैं तथा जनपद में मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिवसों में वर्षा, वज्रपात व मेघ गर्जन की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। गांव टोले में डूबने की घटना होने पर आस पास के लोग आपस में एकत्रित होकर ऐसी दुःखद घटना की चर्चा अवश्य करें कि किस कारण से इस तरह की घटना हुई और ऐसा क्या किया जाए कि इस तरह की घटना फिर कभी न हो।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.