शिक्षा प्लस कार्यक्रम के तहत किया प्रौढ़ नव साक्षर शिक्षार्थियों का सम्मान
अलीगढ़। उड़ान सोसायटी द्वारा शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से जवां विकासखंड में संचालित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षर होने वाले 982 नवसाक्षर व्यक्तियों के लिये जवां विकास खंड सभागार में सम्मान व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हरेन्द्र सिंह. खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार त्यागी, सहायक खंड विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह, मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीलेन्द्र कुमार सिंह, वयस्क साक्षरता प्रमुख, शिक्षा इनिशिएटिव विजय आनंद वर्मा, संजीव कुमार झा, उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा एवं डायरेक्टर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित यह कार्यक्रम जवां विकास खंड के लिये एक अभिनव कार्यक्रम हैं जिसके माध्यम से यहाँ की नौ ग्राम पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने में मदद मिलेगी । उन्होने कहा कि यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को इससे आगे जाकर भी अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए ।
कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से चलने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से अलीगढ़ में इस वर्ष हमारा लक्ष्य 5000 लोगों को साक्षर करने का है । इसके अलावा शिव नाडर फाउंडेशन अलीगढ़ जिला जेल में भी साक्षरता का कार्य चला रही है ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेन्द्र सिंह ने शिक्षा की ब्लाक जवां में चलायी जा रही मुहिम की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहाँ इसके माध्यम से जवां ब्लाक शिक्षा की दिशा में क्रान्तिकारी परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है द्य यह महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदहारण जिससे महिलाएं आत्मसम्मान के साथ जीना सीख रहीं हैं। कार्यक्रम को एडीओ पंचायत दिग्विजय सिंह, मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नासिर अली खान,दिनेश कुमार, रत्नेश, अन्नू सिंह इंटर्न निहारिका ठाकुर, झलक सिंह सहित जन शिक्षक कल्पना राना, रुकमणी देवी, पुनीत देवी, सुनीति कुमारी, कोमल, महिमा, कौशलेन्द्र चौहान, शबाना परवीन, मंजू देवी , राजेश, नेमवती, गुडिया रानी, सोनिया शर्मा, मेघा शर्मा, रुकसाना, साहिबा, मीनू, सोनिया देवी, उमा देवी, शशि देवी, लतेश देवी, गुलनाज परवीन, सोनिया चौहान, मुस्कान कुमारी, सरोज देवी, अनुराधा, राखी शर्मा, किरण, मुस्कान शाहीन, प्रीती देवी कयादु भारत, सरिता कुमारी सहित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के समस्त जन शिक्षक शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन निदेशक राकेश कुमार ने किया।
शिक्षा प्लस कार्यक्रम के तहत किया प्रौढ़ नव साक्षर शिक्षार्थियों का सम्मान
