पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से युक्त होंगे आवास
अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, निराश्रित एवं वंचित परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरी गंभीरता से क्रियान्वित किया जाए। बैठक का संचालन करते हुए परियोजना निदेशक, डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 5,429 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिनके सापेक्ष अब तक 5,416 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष 13 अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए तथा नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि आवास निर्माण के साथ-साथ लाभार्थियों को पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें समग्र रूप से बेहतर जीवन-स्तर प्राप्त हो सके। इसके साथ ही लाभार्थियों के जॉब कार्ड बनाए जाने, स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी के संयोजन के लिए सभी औपचारिक प्रक्रियाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख जवां हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण ग्रामीण, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, एलडीएम सहित जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में 5429 आवासहीनों को जल्द मिलेंगे आवास पक्की छत का सपना होगा पूरा
