सपाइयों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
-कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मथुरा। महानगर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने बिहार में वीआईपी पार्टी के प्रमुख व पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर एसएसपी आवास के निकट धरना स्थल से पैदल मार्च प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम समाजवादियों ने उपजिलाधिकारी अतिरिक्त नरेंद्र सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा इस दौरान मथुरा वृंदावन विधानसभा प्रभारी देवकीनंदन कश्यप व विधानसभा अध्यक्ष डा राजेंद्र प्रसाद लोधी ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। पूरी तरह से जंगलराज कायम है। बिहार सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल है। लोगों में भय का माहौल है। साथ ही सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि जीतन सहनी के हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाए। और बिहार प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है। ऐसे में राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर कानून का राज स्थापित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान संस्थापक सदस्य प्रहलाद यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, विधानसभा अध्यक्ष डा राजेंद्र प्रसाद लोधी, विधानसभा प्रभारी देवकीनंदन कश्यप, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष ओमपाल सैनी, संजय यादव, लुकेश कुमार राही अध्यक्ष समता फाउंडेशन, कैलाश निषाद, अनिल निषाद, एड. दाऊ शर्मा उर्फ पण्डा, मनीष आजाद, संजय शर्मा, जय शर्मा, नेत्रपाल सिंह, सौदान सिंह, देवकी, पीतम सैनी, मुकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
Support authors and subscribe to content
This is premium stuff. Subscribe to read the entire article.