सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती बड़े धूमधाम के साथ आयोजित

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती बड़े धूमधाम के साथ आयोजित

(राकेश गुप्ता)

शामली सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती को अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक माननीय रवि बंसल जी व प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार जी के कर-कमलों द्वारा महाकवि तुलसीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं तुलसीदास जी के जीवन से संबंधित विचार गोष्ठी से हुआ। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने तुलसीदास जी के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान तथा रामचरितमानस जैसे कालजयी ग्रंथ की महत्ता पर सुंदर वक्तव्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रवि बंसल जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी वाणी से सम्पूर्ण समाज को एक नई दिशा दी। उनके आदर्श आज भी हमें सच्चाई, भक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे तुलसीदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ और सदैव सन्मार्ग पर चले। इस अवसर पर आचार्य संजीव कुमार,संदीप कुमार,अमित कुमार,रवि कुमार, कविता रानी ,उपासना ,अनीता, मोनिका, सुरभि आदि शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *