मिश्रीपुर में सरकारी नाली बंद, बंबा का पानी खेतों में भरा फसलें डूबने का खतरा

मिश्रीपुर में सरकारी नाली बंद, बंबा का पानी खेतों में भरा, फसलें डूबने का खतरा
(सतीश पाण्डेय)
औरैया,अछल्दा विकास खण्ड के ग्राम मिश्रीपुर चंदपुरा ग्राम में मुहमदाबाद राजवाहा का पानी निकासी के लिए बनी सरकारी नाली कोलाबा नम्बर 36 को बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,नाली बंद होने के कारण बंबा का पानी चारों तरफ खेतों में भर रहा है। इससे फसलें डूबने का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण किसान सुबह से ही खेतों में मोटी मेड डालने का काम कर रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि पानी उनके खेतों में न घुसे,इन प्रयासों के बावजूद कई खेतों में पानी भर गया है। इससे फसलों को नुकसान होना तय माना जा रहा है।ग्राम प्रधान से कई बार कहने के बाबजूद नाला की नहीं हुई खुदाई इस के बाद मीडिया के माध्यम से किसानों ने प्रशासन से जल्द नाली को बहाल करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराने की भी मांग की है।विश्राम सिंह, सत्य प्रकाश, ओम प्रकाश, अमर सिंह, यादवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, देवी दयाल, मूलचंद और अरविंद बाबू सहित कई किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *